मुंबई , जनवरी 03 -- शिवसेना (ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को सत्ता में रहने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करने के बजाय शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल होने की सलाह दी है।

श्री राउत ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का ज़िक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अजित पवार का गुट असली राकांपा नहीं है, और शरद पवार की पार्टी ही असली पार्टी है।

श्री राउत श्री पवार की भाजपा की हालिया आलोचना पर प्रतिक्रिया कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी सत्ता के कारण घमंडी हो गयी है और उसे सत्ता की कभी न खत्म होने वाली भूख है। भाजपा के सत्ता के लालच की कोई सीमा नहीं है।

शिवसेना नेता ने कहा, " उन्होंने ऐसे नेताओं को जगह दी है, जो बार-बार पार्टी बदलते रहते हैं और अजित पवार खुद उसी भाजपा वाली सरकार में उप मुख्यमंत्री हैं। "उन्होंने बताया कि भाजपा ने पहले श्री पवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे और अब श्री पवार भी भाजपा पर ऐसे ही आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा," अगर आप इन आरोपों पर यकीन करते हैं, तो उनके साथ सत्ता में क्यों बने हुए हैं। सरकार से बाहर आ जाइये और शरद पवार के साथ शामिल हो जाइये। "श्री राउत ने चल रहे नगर निगम चुनावों में बड़ी संख्या में निर्विरोध जीत को लेकर भी गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति इतने बड़े स्तर पर, न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया में कहीं भी कभी नहीं हुई।

उन्होंने कहा, " अटल बिहारी वाजपेयी, बैरिस्टर नाथ पाई, या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे नेता भी कभी निर्विरोध नहीं चुने गये। अगर इतने सारे उम्मीदवार बिना किसी मुकाबले के चुने जा रहे हैं, तो यह कैसा चुनाव है। "उन्होंने सत्ताधारी पार्टियों पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि विपक्षी उम्मीदवार को अपना नामांकन वापस लेने के लिए करोड़ों रुपये ऑफर किये गये और उन्हें धमकाया भी गया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सत्ताधारी सरकार का एक हथियार बन गया है।

श्री राउत ने दावा किया कि नामांकन दाखिल करने का अंतिम समय दोपहर तीन बजे होने के बावजूद, कथित तौर पर मुख्यमंत्री कार्यालय से बाद में दाखिल किये गये पत्रों को स्वीकार करने और उन्हें अपराह्न तीन बजे जमा किया हुआ चिह्नित करने के निर्देश भेजे गये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित