मैहर , अक्टूबर 04 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत आज सुबह मध्यप्रदेश के मैहर पहुंचे और मैहर की देवी की पूजा-अर्चना की।
श्री भागवत सुबह मैहर पहुंचे। यहां उन्होंने त्रिकूट पर्वत पर विराजमान मां शारदा की पूजा अर्चना की। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्री भागवत लगभग आधे घंटे तक मंदिर में रहे।
इसके पश्चात वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सड़क मार्ग से उचेहरा विकास खंड के पोंडी ग्राम के लिये रवाना हुए। पोंडी में वे एक संघ कार्यकर्ता के यहां भोजन करेंगे और फिर अल्प विश्राम के बाद सतना के लिये रवाना हो जायेंगें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित