सीहोर , अक्टूबर 08 -- मध्यप्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय पर माहौल उस वक्त गरम हो गया जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के आगामी पथ संचलन की तैयारी कर रहे प्रचारक शाश्वत सक्सेना से कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई कुशलेंद्र सिंह ने अभद्र व्यवहार किया।
कल देर रात की इस घटना की खबर फैलते ही आरएसएस, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकजुट होकर कोतवाली पहुंच गए और कोतवाली का घेराव करते हुए लगभग दो घंटे तक नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि एसआई पर एफआईआर दर्ज की जाए और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाए, क्योंकि उन्हें शक था कि वह ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में था।
स्थिति बिगड़ती देख थाना प्रभारी रविंद्र यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने संघ प्रचारकों से बात की और एसआई कुशलेंद्र सिंह के व्यवहार के लिए खेद जताते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। आदेश मिलते ही एसआई कुशलेंद्र सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया। यह निर्णय होते ही माहौल शांत हुआ।
श्री यादव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसआई कुशलेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और समाज के बीच विश्वास कायम रहे, यही हमारा उद्देश्य है। किसी भी अधिकारी द्वारा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित