गांधीनगर , अक्टूबर 18 -- गुजरात में गांधीनगर स्थित स्वर्णिम संकुल-1 में श्री हर्ष संघवी ने शनिवार को औपचारिक रूप से उपमुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पदभार ग्रहण करने से पहले, उन्होंने भगवान के दर्शन किये और गुजरात की प्रगति एवं नागरिकों के कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की टीम के एक सदस्य के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

श्री संघवी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद, विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, साथी मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों के साथ बैठकें करके उनके अनुभवों से उनका मार्गदर्शन लिया जायेगा और उनके सहयोग से गुजरात के नागरिकों के कल्याण को और बढ़ाने के लिए कार्य किया जायेगा।

पदभार ग्रहण करने के इस अवसर पर, विभिन्न जिलों और शहरों से बड़ी संख्या में शुभचिंतकों ने श्री हर्ष संघवी से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनायें दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित