हनुमानगढ़, दिसम्बर 10 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार देर रात कार में सवार तीन युवकों को गिरफ्तार करके उनसे करीब 50 ग्राम हेरोइन बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पुलिस दल ने देर रात भगतपुरा-बोलांवाली गांव के बीच एक संदिग्ध कार को रोका। कार में लवदीप सिंह जटसिख (25), रवदीपसिंह जटसिख (28) और मोबित कुमार सहारण (25) सवार थे। उनकी तलाशी लेने पर उनसे 49.10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि ये युवक चंडीगढ़ के समीप खरड़ गए थे, जहां से किसी व्यक्ति से हेरोइन लेकर वापस आते हुए पकड़े गए।उनके खिलाफ नशीले द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके बुधवार को अदालत में पेश किया गया , जहां से आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित