प्रयागराज , अक्टूबर 31 -- उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में 36वां राष्ट्रीय रामायण मेला कार्तिक देवोत्थान एकादशी एक नवम्बर से पांच नवंबर कार्तिक पूर्णिमा तक पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। मेले का शुभारंभ काशी सुमेरु पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज करेंगे। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी मौजूद रहेंगे। रामायण मेले से इस बार राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं विश्व शांति का संदेश दिया जाएगा। इस मौके पर श्रृंगवेरपुर धाम में रोज़ाना कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। यह रामायण मेला पिछले कई सालों से यूपी सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
श्रृंगवेरपुर ही वह जगह है जहां अयोध्या के राजा दशरथ ने भगवान राम समेत दूसरी संतानों के जन्म के लिए श्रृंगी ऋषि से यज्ञ कराया था। इसी जगह केवट ने वनवास के लिए चित्रकूट जाते समय भगवान राम को लक्ष्मण व सीता के साथ नाव से गंगा नदी पार कराई थी। प्रदेश सरकार ने श्रृंगवेरपुर को रामायण सर्किट में भी शामिल किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित