जयपुर , अक्टूबर 25 -- राजस्थान में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए शनिवार को पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय में संगठित अपराधियों से अधिक प्रभावित जिलों एवं रेंज के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी।

पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि बैठक का उद्देश्य राज्य में सक्रिय आपराधिक गिरोहों की पहचान करके उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करना था। श्री शर्मा ने सभी जिलों को निर्देश दिए कि गिरोह संचालन, धमकी, वसूली, गोलीबारी और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त तत्वों पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाये।

बैठक में राज्य के सभी उच्चाधिकारी मौजूद थे। बैठक में श्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति पर काम कर रही है। अपराधियों को हतोत्साहित करना और जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कार्य में प्रत्येक पुलिसकर्मी को पूरी क्षमता से काम करना होगा। इस दौरान उन्होंने राजस्थान पुलिस की हर अपराध और हर परिस्थिति का सामना करने और जनसुरक्षा की प्रतिबद्धता को भी उजागर किया।

बैठक में श्री शर्मा ने स्पष्ट कहा कि अब कार्रवाई केवल अपराधियों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे आपराधिक तंत्र को ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्थान में संगठित आपराधिक गिरोह जो धमकी देने, वसूली करने और भय फैलाने का काम करते हैं, उनका और उनके सदस्यों का चिह्नीकरण करते हुए कठोर एवं प्रभावी क़ानूनी कार्रवाई की जाये। उन्होंने गिरोहों के सहायक, सोशल मीडिया पर फॉलो और उन्हें प्रचारित करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिये।

इस दौरान जिलों एवं रेंज के प्रभारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में संगठित अपराधियों की जानकारी एवं उनको निष्क्रिय करने की कार्ययोजना प्रस्तुत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित