राजनांदगांव , अक्टूबर 11 -- ) कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत राजनांदगांव, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में अध्यक्ष चयन के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर आए मुंबई कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा का स्थानीय सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शनिवार को स्वागत किया। श्री सपरा ने कहा कि संगठन सृजन के माध्यम से हम भारतीय जनता पार्टी का सफाया करेंगे।
श्री सपरा को केंद्रीय नेतृत्व ने यहां पर्यवेक्षक बना कर भेजा था। गत छह अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक सपरा तीनों जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी, वरिष्ठ नेतागण , एवं विधायक सहित करीब आठ हजार से अधिक लोगों से जीवंत संपर्क कर तीनों जिले में कांग्रेस का नेतृत्व किसके हाथों में होगा इस बारे में उन्होंने विस्तार से चर्चा की। इसी बीच उनको हटाए जाने की खबर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई लेकिन श्री सपरा जरा भी विचलित नहीं हुये और अपना काम करते रहे। श्री सपरा ने अपने प्रवास के दौरान धर्मनगरी डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी मंदिर एव गुरुद्वारा में माथा टेक कर छत्तीसगढ़ राज्य के खुशयाली की कामना की।
श्री सपरा ने संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि जिस प्रकार से तीनों जिलों के कांग्रेसजनों में संगठन सृजन के प्रति जो उत्साह है उससे यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सरकार का सफाया तय है। उन्होंने बताया कि खैरागढ़ जिले में जिले में अध्यक्ष पद के 12 दावेदार है वहीं मोहला मानपुर- चौकी जिले में चार लोगों ने और राजनंदगांव शहर में 14 एवं ग्रामीण में 12 आवेदन प्राप्त हुए है। मेरे द्वारा सभी की विस्तृत जानकारी पार्टी शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट के रूप में दी जायेगी।
सोशल मीडिया पर आपको पर्यवेक्षक की जवाबदारी से हटाने संबंधित खबरें खूब वायरल हुई आप राजनांदगांव भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पहुंचे इस मामले में भी कांग्रेस पार्टी के ही पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच तरह तरह की चर्चा होती रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित