जयपुर , अक्टूबर 24 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में पार्टी के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर चल रहे कांग्रेस संगठन सृजन अभियान को कांग्रेस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि संगठन सृजन अभियान में बने जिला अध्यक्षों का पार्टी के सब लोगों को सहयोग करना चाहिए।
श्री गहलोत ने शुक्रवार को यहां सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर हुई प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उदयपुर डिक्लरेशन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस अभियान की शुरुआत की थी, जिसके तहत 50 प्रतिशत पदों पर 50 वर्ष से कम आयु के जिलाध्यक्ष बनाए जाने का निर्णय हुआ। उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक जिले में वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मंत्रियों को पर्यवेक्षक के रूप में भेजा गया है जो निष्पक्ष तरीके से फीडबैक लेकर संगठन को सुदृढ़ करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में कोई भी कांग्रेस नेता पर्यवेक्षकों से व्यक्तिगत संपर्क या सिफारिश न करे ताकि चयन पूर्ण पारदर्शिता और ईमानदारी से हो सके, तभी यह कार्यक्रम हाईकमान की मंशा के अनुरूप सफल हो सकेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित