जयपुर , जनवरी 04 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार किसान, मजदूर, महिला और गरीब के कल्याण के लिए काम करते हुए पिछले दो वर्षों में संकल्प पत्र के वादों को पूरा कर रही हैं तथा पानी, बिजली और उद्योग के क्षेत्र में मजबूत निर्णय लेकर विकास के काम किए हैं।

श्री शर्मा रविवार को एंटरटेनमेंट पैराडाइज में सप्तऋषि मंडल द्वारा आयोजित पौषबड़ा महोत्सव में शामिल होकर भगवान परशुराम की आरती की और इस अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में पेपर लीक होते थे लेकिन हमारी सरकार में दो वर्षों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। 92 हजार से अधिक नियुक्तियां दी गई। दस जनवरी को दस हजार कांस्टेबल को नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने नागरिक कर्तव्यों को निभाएं और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करने का काम करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित