भरतपुर , अक्टूबर 17 -- राजस्थान में भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक बेजुबान श्वान को निर्दयतापूर्वक रस्सी से बांधकर उसे तेजगति के साथ मोटर साइकिल से सड़क पर घसीटते हुए ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार करके मोटर साइकिल जब्त कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर को सिमको लेबर कॉलोनी में अर्जुन सिंह और उसका पुत्र पुष्पेंद्र सिंह मोटर साइकिल से एक श्वान को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहे थे। यह देखकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने मोटर साइकिल रुकवाकर विरोध किया तो पिता पुत्र श्वान को वहीं छोड़कर फरार हो गये। घायल श्वान का बृज धाम जीव सेवा सदन द्वारा गौशाला लाकर उपचार किया गया।
उधर इसका वीड़ियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। पुलिस ने इनके खिलाफ जनाक्रोश को देखते हुए अर्जुनसिंह और पुष्पेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित