सूरजपुर , नवंबर 05 -- छत्तीसगढ में सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थानांतर्गत मायापुर गांव में एक हैरतअंगेज घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की अपनी ही बहू के हाथों मौत हो गई। यह घटना 4 नवंबर की रात हुई, जब नवा खाई के अवसर पर बुजुर्ग शराब मुर्गा आदि के साथ भोजन कर रहा था, रात के भोजन के वक्त बुजुर्ग ने खाना खाते समय पीने के लिए पानी मांगा, पानी मांगे जाने से गुस्साई बहू ने डंडे से अपने श्वसुर की पिटाई की थी, आवाज सुनकर अपने पिता को बचाने आए बेटे की भी उसकी पत्नी ने पिटाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक वृक्षराम, बरगाह गांव का निवासी था। मंगलवार की रात वह शराब पीकर खाना खा रहा था। इस दौरान उसे प्यास लगने पर उसने अपनी बहू फुलकुवंर से पीने के लिए पानी मांगा। इस बात से नाराज होकर फुलकुवंर ने आसपास पड़े एक डंडे से अपने श्वसुर के सिर और शरीर पर जोरदार वार कर दिया था।
हमले की आवाज सुनकर वृक्षराम का बेटा मौके पर पहुंचा और उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपी बहू ने उस पर भी हमला कर दिया था। जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वह अपने घायल पिता को अस्पताल ले गया, लेकिन रास्ते में ही वृक्षराम ने दम तोड़ दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर संतोष महतो ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी फुलकुवंर को आज 5 नवंबर को गिरफ्तार किया। आज बुधवार को उसे अदालत में पेश किया गया, अदालती आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिवार वालों का बयान आदि दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित