जयपुर , जनवरी 06 -- कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी फिटनेस साबित करते हुए 82 रन की शानदार पारी खेली जबकि प्लेयर ऑफ द मैच मुशीर खान ने 73 रन बनाये जिसकी बदौलत मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को मात्र सात रन से हरा दिया। मुंबई ने निर्धारित 33 ओवर में नौ विकेट पर 299 रन बनाये जबकि हिमाचल की टीम 32.4 ओवर में 292 रन पर सिमट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित