श्रीगंगानगर , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में श्री सत्य साईं बाबा की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश भर में आयोजित की जा रही 'प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा' सात दिसम्बर को श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

स्थानीय श्री सत्य साईं बाबा सेवा समिति के संयोजक डॉ. ब्रह्म भाटिया ने सोमवार को बताया कि इसके लिये समिति ने व्यापक तैयारी की है। यात्रा के दौरान भक्तों को दर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आध्यात्मिक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। उन्होंने बताया कि रथ यात्रा का प्रारंभ बाबा के मूल स्थान पुट्टपर्थी से हुआ है। वहां से यह यात्रा गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी। यात्रा का उद्देश्य बाबा के आदर्शों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पहुंचाना है। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेवा कार्य और प्रवचन आयोजित किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सात दिसम्बर को रथ यात्रा के श्रीगंगानगर पहुंचने के बाद सायंकाल छह बजे से स्थानीय संस्कृत महाविद्यालय के निकट पंजाब नेशनल बैंक, मीरा मार्ग पर दर्शन के लिए उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर बच्चे और भक्तगण विभिन्न सांस्कृतिक और आध्यात्मिक प्रस्तुतियां देंगे, जिसमें नृत्य, गीत, भजन और नाटक शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित