श्रीनगर , जनवरी 8 -- दिग्गज राजनेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस' (एसएमवीडीआईएमई) की मान्यता रद्द होने पर इसे अन्याय करार दिया है।
श्री अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा " देश जिस दिशा में जा रहा है, उससे मैं दुखी हैं। उन्होंने यह टिप्पणी नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनसी) के 'श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस' (एसएमवीडीआईएमई) की मान्यता रद्द करने पर की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित