उज्जैन , अक्टूबर 26 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर की प्राचीन परंपरानुसार कार्तिक एवं अगहन मास में निकलने वाली सवारियों एवं हरिहर मिलन सवारी को लेकर जिला प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सवारी मार्ग पर अत्यधिक आतिशबाजी को देखते हुए लगभग 20 गलियों में फायर एक्सटिंग्विशर लगाए जाएंगे और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। परंपरानुसार भगवान महाकालेश्वर की प्रथम सवारी 27 अक्टूबर, द्वितीय सवारी 3 नवंबर (हरिहर मिलन), तृतीय सवारी 10 नवंबर और राजसी सवारी 17 नवंबर को निकाली जाएगी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर रोशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में फायर ब्रिगेड दल, मोटरसाइकिल फायर ब्रिगेड तथा फायर एक्सटिंग्विशर कर्मियों को पालकी के आगे और पीछे तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सवारी मार्ग की लगभग 20 गलियों में फायर एक्सटिंग्विशर सहित कर्मियों को पाबंद किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित