उज्जैन , अक्टूबर 19 -- मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में दीपोत्सव महापर्व के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में 50,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में भव्य रंगोली निर्माण कार्य आरंभ किया गया है।
मंदिर प्रबंध समिति के सूत्रों ने बताया कि इस अद्वितीय कलात्मक प्रयास में मंदिर परिसर की भव्यता और आध्यात्मिक वातावरण को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए रंगोली का निर्माण किया जा रहा है।
कार्य में पंकज सहरा के दल के 20 कलाकारों और कुंज बिहारी पांडे के 10 कलाकारों की टीम संयुक्त रूप से शामिल है। इस निर्माण कार्य में लगभग 3,300 किलोग्राम रंगीन पाउडर का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा जितेन्द्र शर्मा (सोनीपत) और पुजारी यश गुरु ने विशेष सहयोग एवं योगदान प्रदान किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित