उज्जैन , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में आज कार्तिक माह की पहली महाकालेश्वर सवारी अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई। परंपरा के अनुसार भगवान श्री महाकालेश्वर मनमहेश स्वरूप में रजत पालकी में विराजमान होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले।

सोमवार शाम 4 बजे मंदिर से प्रारंभ हुई सवारी से पूर्व सभा मंडप में भगवान मनमहेश का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया, जो शासकीय पुजारी घनश्याम शर्मा ने संपन्न कराया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा और प्रशासक प्रथम कौशिक उपस्थित रहे।

सवारी जब मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची, तो पुलिस बल द्वारा भगवान मनमहेश को सलामी दी गई। इसके बाद भगवान नगर भ्रमण पर निकले। पहली बार श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकालेश्वर बैंड भी सवारी में सम्मिलित हुआ।

सवारी मंदिर से गुदरी चौक, बख्शी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट क्षिप्रा तट पहुंची, जहां माँ क्षिप्रा के जल से भगवान का पूजन किया गया। तत्पश्चात सवारी गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुनः महाकाल मंदिर लौटी। पूरे मार्ग पर श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए उमड़े रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित