बदरीनाथ धाम , अक्टूबर 6 -- दक्षिण फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत ने सोमवार पूर्वाह्न उत्तराखंड के चमोली जनपद अंतर्गत स्थित भगवान विष्णु के धाम श्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर, भगवान बदरी-विशाल के दर्शन किए।

यहां श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने उनका स्वागत किया और धाम का प्रसाद भेंट किया।

उल्लेखनीय है कि तमिल फिल्म स्टार रजनीकांत हर साल उत्तराखंड स्थित पवित्र तीर्थों में दर्शन के लिए आते रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित