देहरादून , अक्टूबर 16 -- उत्तराखंड के देहरादून के डोईवाला में गुरुवार सुबह श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज भानियावाला में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। स्कूल के कमरों से उठते धुएं और लपटों को देखकर शिक्षक व छात्र दहशत में आ गए।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से स्कूल के कुछ कमरों में रखे जरूरी दस्तावेज़ और फर्नीचर जलकर राख हो गए लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित