जालंधर , नवंबर 19 -- पंजाब सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित करवाये जा रहे यादगारी समागमों की लडी के अंतर्गत, 21 नवंबर को जालंधर पहुंचने वाले नगर कीर्तन के विश्राम और ठहरने के प्रबंधों का बुधवार को नकोदर की विधायक इंद्रजीत कौर मान और जिला उपायुक्त डाॅ हिमांशु अग्रवाल ने जायज़ा लिया।
जिला प्रशासकीय परिसर में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए, विधायक और उपायुक्त ने कहा कि 20 नवंबर को गुरदासपुर से शुरू होने वाला नगर कीर्तन 21 नवंबर को जालंधर में प्रवेश करेगा और 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब के लिए प्रस्थान करेगा। उन्होंने कहा कि 21 नवंबर की रात को गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ साहिब में नगर कीर्तन का विश्राम करेगा।
विधायक ने जालंधर में विभिन्न स्थानों से गुजरने वाले नगर कीर्तन के मार्गों पर लंगर सेवा, मेडिकल सहायता, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा और श्रद्धालुओं के रहने के प्रबंधों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को नगर कीर्तन के पूरे मार्ग पर सफाई, लंगर के प्रबंध, पीने के पानी, सुरक्षा, मैडीकल दल, ट्रैफिक कंट्रोल, स्ट्रीट लाइट आदि सुनिश्चित करने और नगर कीर्तन के मार्ग पर लटकी हुई बिजली/ दूरसंचार आदि की तारों को तुरंत हटाने के निर्देश दिये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित