नयी दिल्ली , नवंबर 04 -- दिल्ली के उद्योग और पर्यावरण मंत्री मनजिन्द्र सिंह सिरसा ने मंगलवार को कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस भव्य तरीके से मनाया जायेगा।

श्री सिरसा ने कहा कि लाल क़िले पर आयोजित होने वाले श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस की भव्य तैयारियों को लेकर आज बैठक बुलायी गयी। इस दौरान साथी मंत्री कपिल मिश्रा, पंजाबी अकादमी और पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि इस दौरान आयोजन की तैयारियां और कार्य योजना की जानकारी ली और सम्बंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी जारी किये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिख समुदाय के प्रति अटूट श्रद्धा और आदर भाव और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के के नेतृत्व और सक्रिय प्रयासों के कारण ही यह ऐतिहासिक आयोजन संभव हो पा रहा है।

श्री सिरसा ने कहा, " श्री गुरु साहिब जी की शिक्षाएँ हमें सदा यह प्रेरणा देती हैं कि धर्म की रक्षा, मानवता की सेवा और सत्य के लिए हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए, चाहे रास्ता कितना भी कठिन क्यों न हो।"उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपल्क्ष्य में लाल किले में दो दिवसीय कार्यक्रम की मंजूरी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित