जयपुर, अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को पर्यटन भवन, जयपुर में स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत श्री खाटू श्याम जी कॉरिडोर (सीकर) के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर, सीकर, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरएसआरडीसी, पीडीकोर, मंदिर कमेटी पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में दिया कुमारी ने कहा कि श्री खाटू श्याम जी राजस्थान की सबसे प्रमुख धार्मिक नगरी है, जहां हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व का विषय है, लेकिन इसके साथ ही एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है कि श्रद्धालुओं को बेहतर और सुगम अनुभव मिल सके।
दिया कुमारी ने बताया कि भारत सरकार के स्वदेश दर्शन 2.0 कार्यक्रम के तहत खाटू श्याम जी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में की गई। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण और पार्किंग की समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष समिति गठित की गई है, जो जल्द ही ठोस सुझाव प्रस्तुत करेगी।
दियाकुमारी ने कहा, "दर्शनार्थियों एवं स्थानीय निवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और सभी हितग्राहियों एवं जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल करके विकास कार्य करना ही अधिक प्रभावी होगा।" उन्होंने बताया कि समिति द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर राजस्थान सरकार के आगामी बजट में भी इस परियोजना के लिए राशि का प्रावधान किया जा सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित