वाराणसी , दिसंबर 4 -- श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बाबा के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है और पिछले चार वर्षों में 26 करोड़ 23 लाख 56 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 विश्चनाथ धाम का लोकार्पण किया था को लोकार्पित नव्य-भव्य धाम ने सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन का नया अध्याय लिखा है। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी धाम की आभा से आकर्षित होकर आ रहे हैं।

वर्षवार आंकड़े को देखें तो ,2021 (13-31 दिसंबर) 48,42,716, 2022 (जनवरी-दिसंबर) 7,11,47,210, 2023 (जनवरी-दिसंबर) 5,73,10,104, 2024 (जनवरी-दिसंबर), 6,23,90,302, 2025 (1 जनवरी से 2 दिसंबर तक) 6,66,66,511 और कुल संख्या 26,23,56,843 श्रद्धालुओं की रही।

श्री मिश्र ने बताया कि धाम का क्षेत्रफल लगभग तीन हजार वर्ग फुट से बढ़कर लगभग पांच लाख वर्ग फुट हो जाने के बाद दर्शनार्थियों के लिए सुगमता और सुविधाएं कई गुना बढ़ गई हैं। ठंड, बरसात और तेज गर्मी से बचाव के लिए जर्मन हैंगर, पैरों को जलन से बचाने के लिये मैट व कूलर, शीतल जल की व्यवस्था, पीने का शुद्ध जल, सावन माह में वृद्धों, दिव्यांगजनों एवं अस्वस्थ श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क व्हीलचेयर व गोल्फ कार्ट, गर्मी में कैनोपी, ओआरएस तथा चिकित्सा व्यवस्था जैसी सुविधाओं ने बाबा के दर्शन को अत्यंत सुगम बना दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित