वाराणसी , दिसंबर 12 -- श्री काशी विश्वनाथ धाम के नवीनीकरण की चौथी वर्षगांठ 13 दिसंबर को पूर्ण हो रही है। इस पावन अवसर पर 13 और 14 दिसंबर को धाम में विविध सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उत्सव के उपलक्ष्य में पूरे धाम को भव्य रूप से सजाया गया है। परिसर में आकर्षक प्रकाश-अलंकरण, पुष्प-सज्जा तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित