श्री आनंदपुर साहिब , नवंबर 20 -- पंजाब के शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब के विधायक हरजोत सिंह बैंस ने गुरुवार को कहा कि 23 नवंबर को विरासत-ए-खालसा से एक गाइडेड टूर शुरू होगा और भाई जैता जी मेमोरियल और पंज प्यारा पार्क पर खत्म होगा। यह टूर खास तौर पर टूरिस्ट, संगतों और स्टूडेंट्स को श्री आनंदपुर साहिब के इतिहास और कल्चर से परिचित कराने के लिए तैयार किया गया है।
श्री बैंस ने कहा कि यह गाइडिड टूर सुबह विरासत-ए-खालसा से शुरू होगा, जहां खालसा की जन्मभूमि श्री आनंदपुर साहिब तक की यात्रा को मॉडर्न टेक्नोलॉजी के ज़रिए सुरक्षित रखा गया है। संगत को खालसा की रचना, गाथा और गुरुओं से जुड़ी ज़रूरी जानकारी दी जाएगी। उन्हें बताया गया कि इस टूर के दौरान, विद्वान, गाइड संगतों को हर गैलरी, प्रदर्शनी और पेंटिंग के ऐतिहासिक संदर्भ के बारे में भी विस्तार से बताएंगे।
इसके बाद टूर भाई जैता जी मेमोरियल की ओर बढ़ेगा। श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के बाद दिल्ली से श्री आनंदपुर साहिब तक सिख इतिहास में अमर मिसाल कायम करने वाले भाई जैता जी की याद में समर्पित यह जगह संगत को गहरी रूहानियत और सेवा के संदेश से जोड़ती है। श्री बैंस ने कहा कि यहां संगत को भाई जैता जी के महान योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
यह टूर पंज प्यारा पार्क में खत्म होगा, जहां संगत को खालसा पंथ के पंज प्यारों के धार्मिक, सामाजिक और ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया जाएगा। यहां संगत खालसा की स्थापना और पंज प्यारों द्वारा दी गई कुर्बानियों की कहानियां भी सुनेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित