श्री आनंदपुर साहिब , नवंबर 18 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी की ओर से खालसा पंथ की जन्मस्थली श्री आनंदपुर साहिब में नौवीं पातशाही हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर की शहादत को समर्पित भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन बुधवार को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गुरु साहिब द्वारा धर्म, देश और मानवता की रक्षा के लिए दिये गये अप्रतिम बलिदान को नमन करने पर समर्पित है।

भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष डाॅ सुभाष शर्मा ने मंगलवार को कहा कि गुरु तेग बहादुर की शहादत की 350 शताब्दी को पूरे देश में गहरी श्रद्धा, आस्था और भव्यता के साथ मनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसी श्रृंखला में पंजाब भाजपा ने भी यह संकल्प लिया है कि गुरु साहिब के पवित्र बलिदान को हर शहर, ब्लॉक और कस्बे तक श्रद्धापूर्वक स्मरण कराया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रेरणादायी इतिहास से जुड़ सकें।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 19 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में विशेष कीर्तन दरबार आयोजित होगा, जिसमें हजूरी रागी जत्थे गुरु जी की वाणी तथा बलिदान पर आधारित इतिहास को मधुर संगीत में प्रस्तुत करेंगे। कीर्तन दरबार शाम चार बजे तक चलेगा।

डाॅ शर्मा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत केवल सिख इतिहास ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए अद्वितीय मिसाल है, जिसने धर्म की स्वतंत्रता, मानवीय मूल्यों और सामाजिक सद्भाव की रक्षा का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित