चंडीगढ़ , नवंबर 15 -- पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित 23, 24 और 25 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किये जा रहे विशेष कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण जारी कर दिया गया है।

श्री सौंद ने बताया कि बताया कि इन विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत 23 नवंबर को पूर्वाह्न 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के आरंभ से होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी उपस्थित रहेंगे। दोपहर 12 बजे से बाबा बुड्ढा दल छावनी के मुख्य पंडाल में सर्वधर्म सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। शाम पांच बजे विरासत-ए-खालसा में ड्रोन शो होगा और छह बजे मुख्य पंडाल में कथा और कीर्तन दरबार आयोजित किया जाएगा।

श्री सौंद ने बताया कि 24 नवंबर सुबह आठ बजे 'सीस भेंट नगर कीर्तन' कीरतपुर साहिब से आरंभ होगा, जो भाई जैता जी स्मारक तक जाएगा। उन्होंने बताया कि अपराह्न एक बजे से भाई जैता जी मेमोरियल में श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। पूरे दिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा शाम पांच और छह बजे ड्रोन शो तथा कथा और कीर्तन दरबार के माध्यम से संगतों को निहाल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 25 नवंबर पूर्वाह्न 10 बजे बाबा बुड्ढा दल छावनी के मुख्य पंडाल में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग संपन्न होंगे, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भी संगत सहित उपस्थित रहेंगे। दोपहर 12 बजे से मुख्य पंडाल में 'सरबत दा भला' एकत्रता कार्यक्रम होगा जिसमें प्रमुख धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां भाग लेंगी। शाम पांच बजे ड्रोन शो के साथ तीनों दिनों के इन भव्य कार्यक्रमों का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित