अहमदाबाद, 30 सितंबर (वार्ता ) वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही 11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन मंगलवार को श्रीहरि नटराज ने एक बार फिर भारत के लिए परचम लहराया। उन्होंने पुरुषों की 100 मीटर फ़्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता और अपने पदकों की संख्या पांच (तीन व्यक्तिगत, दो रिले) तक पहुंचा दिया।पांचवीं लेन में खड़े श्रीहरि ने अपनी रेस में तेज़ी दिखाई। 50 मीटर के निशान पर वह तीसरे स्थान पर रहे। चीन के हाओयू वांग (49.19) और कतर के अली तामेर हसन (49.46) उनसे आगे थे, जबकि आकाश मणि (50.45) उनके ठीक पीछे चौथे स्थान पर रहे। दूसरे लैप में, श्रीहरि ने अपनी लय बनाए रखते हुए 49.96 सेकंड में कांस्य पदक हासिल किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित