श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) , नवंबर 02 -- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो ) ने रविवार शाम एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (शार रेंज) से संचार उपग्रह जीसैट-7आर (सीएमएस-03) को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। इस उपग्रह को देश के सबसे भारी स्वदेशी रॉकेट एलवीएम 3 एम-5 के जरिये अंतरिक्ष में भेजा गया है।
इस रॉकेट ने शाम पांच बजकर 26 मिनट पर संचार उपग्रह सीएमएस-03 को लेकर अंतरिक्ष में उडान भरी। यह उपग्रह देश की नौसैनिक संचार क्षमता को और अधिक मजबूत करेगा।
प्रक्षेपण से पहले 24 घंटे की सुचारु काउंटडाउन प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें तीन-चरणीय रॉकेट में प्रणोदक (फ्यूल) भरने की जटिल प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
निर्धारित समय पर जब एलवीएम3-एम5 ने दूसरे लॉन्च पैड से उड़ान भरी, तो उसके इंजन की गड़गड़ाहट से धरती गूंज उठी और नारंगी ज्वालाओं के बीच रॉकेट ने आसमान की ओर शानदार उड़ान भरी। मौसम की अनुकूल परिस्थितियों ने भी प्रक्षेपण में सहयोग किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित