कोलंबो , जनवरी 02 -- नए साल की शुरुआत के साथ श्रीलंका की राष्ट्रीय साइबर प्रतिक्रिया एजेंसी ने एक चिंताजनक आंकड़ा पेश किया है। वर्ष 2025 के दौरान देश में सोशल मीडिया के दुरुपयोग और साइबर अपराधों से संबंधित 12,650 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं।
श्रीलंका कंप्यूटर इमरजेंसी रेडीनेस टीम एजेंसी के अनुसार, रिपोर्ट की गई शिकायतों में सबसे बड़े हिस्सों में सोशल मीडिया पर नकली प्रोफाइल बनाना और मौजूदा खातों को हैक करना शामिल है। इसके अलावा वित्तीय धोखाधड़ी,ऑनलाइन वित्तीय घोटाले और डिजिटल पेमेंट से जुड़े फ्रॉड और साइबर उत्पीड़न या साइबर बुलिंग और अपमानजनक सामग्री का प्रसार के मामले भी बड़े प्रकार के अपराध हैं।
एजेंसी के इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी इंजीनियर चारुका दमुनुपोला के अनुसार भ्रामक सूचनाओं और झूठी खबरों का बढ़ना भी एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। उन्होंने जनता और संगठनों को सलाह दी है कि वे डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित