पुणे , दिसंबर 01 -- श्रीलंका में तबाही मचाने और करीब 200 लोगों की जान जाने के बाद चक्रवाती तूफान दितवा अब भारतीय समुद्र तट के पास पहुंच रहा है।

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि इस तूफान का सबसे ज़्यादा असर तमिलनाडु पर पड़ सकता है, जहां भारी बारिश, आंधी-तूफान और 27 किलोमीटर प्रति घंटा तक की हवाएं चलेंगी।

अधिकारियों ने पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए चेतावनी जारी की है क्योंकि यह चक्रवात तूफान पूर्वी तट के पास मंडरा रहा है। भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका में चल रहे राहत-बचाव के कामों में मदद के लिए टीमें भेजी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित