कोलंबो , जनवरी 08 -- श्रीलंका ने इस साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होने वाले मेन्स टी20 वर्ल्ड कप से पहले विक्रम राठौर को कंसल्टेंसी बेसिस पर बैटिंग कोच के तौर पर टीम में शामिल किया है। एसएलसी की एक रिलीज में कहा गया है कि यह नियुक्ति मुख्य रूप से टीम को इस बड़े इवेंट के लिए तैयार करने पर फोकस करेगी। श्रीलंका के साथ राठौर का कार्यकाल 18 जनवरी से 10 मार्च तक चलेगा।

राठौर, जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, पहले सितंबर 2019 से जुलाई 2024 तक भारतीय पुरुष टीम के बैटिंग कोच के पद पर थे। वह अभी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लीड असिस्टेंट कोच भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित