कोलंबो , अक्टूबर 30 -- श्रीलंका की सरकारी सेवाओं के लिए डिजिटल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म, गॉवपे ने गुरुवार तक पांच करोड़ 60 लाख रुपये (लगभग 1.89 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक के लेनदेन संसाधित किए हैं।

डिजिटल आर्थिक मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

मंत्रालय ने बताया कि आज तक गॉवपे के माध्यम से 184 सरकारी संस्थानों से जुड़े कुल 37,715 लेनदेन पूरे हुए हैं, जिनकी राशि पांच करोड 68 लाख सात हजार रुपये है। यह प्लेटफ़ॉर्म नागरिकों और व्यवसायों को बैंकों और डिजिटल वित्तीय चैनलों के माध्यम से करों, जुर्माने, उपयोगिता बिलों, शिक्षा शुल्क और अन्य शुल्कों सहित कई सरकारी-संबंधित सेवाओं के लिए भुगतान करने में सुविधाजनक है।

मंत्रालय ने बताया कि गॉवपे का प्रबंधन देश के राष्ट्रीय भुगतान नेटवर्क लंकापे द्वारा किया जाता है जो सूचना और संचार प्रौद्योगिकी एजेंसी और सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका की देखरेख में होता है।

राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने फरवरी 2025 में इसे लॉन्च किया था। श्रीलंकाई का एक रुपया लगभग 0.0033 अमेरिकी डॉलर के बराबर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित