कोलंबो , अक्टूबर 06 -- श्रीलंका की पुलिस ने गत जनवरी से सितंबर के अंत तक करीब 76,000 लोगों को अपने खिलाफ जारी वारंट का पालन न करने के मामले में गिरफ्तार किया है।

स्थानीय मीडिया ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट में पुलिस प्रवक्ता एफ. यू. वूटलर के हवाले से बताया कि ये गिरफ्तारियां अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल के तहत की गई हैं।

उन्होंने कहा कि 2025 के पहले नौ महीनों के दौरान, पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों और हथियारों का पता लगाने के लिए देश भर में 56 लाख से ज़्यादा लोगों की तलाशी ली।

पुलिस के अनुसार, श्रीलंकाई पुलिस ने पिछले नौ महीनों में कुल 1,248 किलोग्राम हेरोइन और 1,852 किलोग्राम क्रिस्टल मेथामफेटामाइन ज़ब्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित