कोलंबो , नवंबर 2 -- श्रीलंकाई नौसेना ने मछली पकड़ने वाले एक जहाज पर लदी 350 किलोग्राम से अधिक क्रिस्टल मेथामफेटामाइन और हेरोइन बरामद की है।

इनकी कीमत लगभग पांच अरब रुपये है।मेथामफेटामाइन को आमतौर पर "आइस" के रूप में जाना जाता है।

उप रक्षा मंत्री मेजर जनरल अरुणा जयशेखर ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि 16 बैगों में पैक ये मादक पदार्थ मछली पकड़ने वाले एक जहाज के अंदर पाए गए, जिसे नौसेना ने शनिवार को देश के पश्चिमी तट के पास समुद्र में रोका था।

जहाज को रविवार सुबह डिकोविता मत्स्य पालन बंदरगाह लाया गया। उन्होंने बताया कि जहाज पर सवार छह संदिग्धों को नौसेना ने हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित