चेन्नई, नवंबर 10 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने श्रीलंकाई नौसेना के जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किये गये 14 तमिल मछुआरों की शीघ्र रिहाई की मांग को लेकर सोमवार को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करने का आग्रह किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मयिलादुथुराई जिले के ये मछुआरे नेदुनथीवु के पास खुले समुद्र में रविवार देर रात मछली पकड़ रहे थे तभी उन्हें कथित तौर पर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) पार करने और उनके जलक्षेत्र में अवैध शिकार करने के आरोप में श्रीलंका नौसेना ने गिरफ्तार कर लिया । उनकी नाव जब्त कर ली गई और गिरफ्तार मछुआरों को आगे की कार्रवाई के लिए श्रीलंका के कांकेसंथुराई बंदरगाह ले जाया गया।
श्री स्टालिन ने इस मामले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए डॉ. जयशंकर को लिखे एक अर्ध-सरकारी पत्र में आग्रह किया कि वे श्रीलंकाई हिरासत से इन मछुआरों और उनकी नावों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाएँ। इस पत्र की प्रतियाँ यहाँ मीडिया को जारी की गईं हैं।
श्री स्टालिन ने कहा कि यह गहरी चिंता का विषय है कि भारतीय मछुआरों और नावों को श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने की घटनाएँ लगातार हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 में पकड़े गए कई मछुआरे अभी भी हिरासत में हैं और तमिलनाडु के कुल 128 मछुआरे और 248 मछली पकड़ने वाली नावें श्रीलंकाई हिरासत में हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित