नयी दिल्ली , नवम्बर 28 -- भारतीय नौसेना का स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत देश में ही निर्मित फ्रिगेट आईएनएस उदयगिरि के साथ अपनीपहली विदेश यात्रा पर श्रीलंका नौेसना द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बेड़ा निरीक्षण में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
श्रीलंका नौसेना ने अपनी 75 वीं वर्षगांठ पर 27 से 29 नवम्बर तक इस समुद्री समारोह का आयोजन किया है। इसमें कई देशों के नौसैनिक पोत, प्रतिनिधिमंडल और पर्यवेक्षक भाग ले रहे हैं।
भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति के इन दोनों युद्धपोतों की पहली विदेशी तैनाती क्षेत्रीय समुद्री सहयोग को मजबूत करने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को बताती है। आईएनएस विक्रांत की विदेशी आयोजन में पहली भागीदारी भारत की हिंद महासागर क्षेत्र में साझेदार नौसेनाओं के साथ निरंतर सहभागिता को दर्शाती है और सहयोग एवं अंतरसंचालन क्षमता के माध्यम से शांति, स्थिरता और सुरक्षा को बढ़ावा देने पर भारत के दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करती है।
रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि हाल ही में कमीशन किए गए आईएनएस उदयगिरि की इस आयोजन में भागीदारी भारत की उन्नत होती स्वदेशी जहाज निर्माण क्षमताओं और हिन्द महासागर क्षेत्र में उसकी संतुलित तथा विस्तृत नौसैनिक उपस्थिति को और अधिक प्रभावशाली बनाती है।
कोलंबो प्रवास के दौरान ये युद्धपोत औपचारिक बेड़ा निरीक्षण, सिटी परेड, सामुदायिक संपर्क गतिविधियों और पेशेवर नौसैनिक संवाद जैसे प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जनसंपर्क पहलों के हिस्से के रूप में बेड़ा निरीक्षण समारोह के दौरान ये युद्धपोत आगंतुकों के लिए भी खुले रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित