अयोध्या , नवंबर 25 -- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंगलवार को ध्वजारोहण समारोह से पहले प्रभु श्रीराम को समर्पित एक भावनात्मक संदेश साझा किया है जिसमें अयोध्या की आध्यात्मिक महिमा और सांस्कृतिक वैभव को रेखांकित किया गया है।

ट्रस्ट ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "कोसलपुरी सुहावनी सरि सरजू के तीर। भूपावली-मुकुटमणि नृपति जहाँ रघुबीर॥" अर्थात सरयू नदी के तट पर स्थित सुंदर अयोध्यापुरी में राजा राम, समस्त भूपालों के मुकुटमणि, विराजमान हैं।

पोस्ट में आगे लिखा गया कि सरयू के पावन तट पर अवस्थित अयोध्या न केवल एक भौगोलिक स्थल है, बल्कि आस्था, परंपरा और भारतीय संस्कृति का धरोहर केंद्र है, जहाँ भगवान राम अपने दिव्य तेज से समस्त लोक को आलोकित करते हैं।

ट्रस्ट के इस संदेश को श्रद्धालुओं द्वारा व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है और इसे ध्वजारोहण उत्सव की शुभ वेला का प्रतीकात्मक उद्घोष माना जा रहा है।

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह विशेष विमान से अयोध्या पहुँचे, जहाँ वे श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण उत्सव में हिस्सा लेंगे। वह संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ इस समय ध्वजारोहण से पहले होने वाली पूजा अर्चना में शामिल हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के साथ ही अयोध्या में उत्साह और उल्लास का वातावरण और अधिक प्रगाढ़ हो गया है। शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है, जबकि रामलला के दर्शनों हेतु आने वाले श्रद्धालुओं का भारी सैलाब निरंतर उमड़ रहा है।

ध्वजारोहण समारोह को अयोध्या में मंदिर निर्माण पूर्णता के बाद एक और ऐतिहासिक क्षण के रूप में देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित