अयोध्या , नवम्बर 11 -- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में ध्वजारोहण समारोह की शुरुआत 21 नवम्बर से विभिन्न मंदिरों में पूजन अर्चन से होगी, लेकिन ध्वजारोहण समारोह विधि विधान और उत्सव पूर्वक आयोजित हो उसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पावन सलिला सरयू का भी आशीर्वाद लेगा। इसके लिए 20 नवम्बर को सरयू के कच्चे घाट से राममंदिर तक कलश यात्रा निकालेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित