अयोध्या , दिसम्बर 14 -- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र चिट्ठी लिख कर उच्चतम न्यायालय से राममंदिर मुकदमे के ऐतिहासिक सबूत के दस्तावेज को वापस मांगेगा। इन्हीं सबूतों के आधार पर अदालत ने राममंदिर के पक्ष से निर्णय किया था।

इसका संकेत श्रीराम मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने दिया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट उच्चतम न्यायालय से ऐतिहासिक सबूत और दस्तावेज़ वापस मांगेगा। इन्हीं सबूतों के आधार पर उच्चतम न्यायालय ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया था। राममंदिर मुकदमे में प्रस्तुत किए अधिकांश साक्ष्य पुरातत्व विभाग की खुदाई में मिले थे। सभी साक्ष्य उच्चतम न्यायालय के पास आज भी सुरक्षित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित