बल्लारी , जनवरी 11 -- कर्नाटक के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जनार्दन रेड्डी ने रविवार को एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि बल्लारी में बैनर झड़प और गोलीबारी की घटना के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता बी श्रीरामुलु पर सुनियोजित हमला किया गया था। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार और स्थानीय विधायकों की कड़ी आलोचना की।
रविवार शाम बल्लारी के ग्लास हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के दौरान श्री रेड्डी ने दावा किया कि झड़प शुरू होने से पहले बी श्रीरामुलु ने सतीश रेड्डी को इलाके से जाने का निर्देश दिया था। सतीश रेड्डी ने कथित तौर पर बी श्रीरामुलु की जाति का अपमान किया और दूसरों को भड़काऊ बातें कहकर बी श्रीरामुलु पर हमला करने और उन्हें जान से मारने के लिए उकसाया।
श्री रेड्डी ने इस घटना को 'सुनियोजित' हमला बताते हुए कहा कि बैनर तो केवल बहाना था। उन्होंने आरोप लगाया कि दोपहर में हालांकि पुलिस की मौजूदगी में बैनर हटा दिया गया था, लेकिन रात में उसे दोबारा लगाने के लिए एक बंदूकधारी को लगाया गया। इससे पता चलता है कि बी श्रीरामुलु को निशाना बनाने का पहले से इरादा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित