जयपुर , दिसंबर 31 -- राजस्थान के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने बुधवार को राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान दुर्गापुरा का अवलोकन किया।
इस दौरान श्री श्रीनिवास ने संस्थान में संचालित विभिन्न कृषि अनुसंधान एवं बीज उत्पादन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजनाओं (सब्जी, गेंहू , जौ,चना फसल) का भी अवलोकन किया।
श्री श्रीनिवास ने माल्ट जौ पर किए जा रहे अनुसंधान कार्यों की विशेष रूप से सराहना की। मुख्य सचिव ने प्रगतिशील कृषकों से संवाद किया तथा कृषि स्टार्ट-अप्स की पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कृषि क्षेत्र में मशीनीकरण को और अधिक बढ़ावा देने पर बल दिया। श्रीनिवास ने संस्थान के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कृषि अनुसंधान को किसानों की आवश्यकताओं से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है, जिससे उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने अनुसंधान निष्कर्षों को अधिक प्रभावी ढंग से किसानों तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया।
श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलगुरु डा पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने विश्वविद्यालय की सभी शैक्षणिक, अनुसंधान एवं प्रसार इकाईयों की गतिविधियों एवं प्रगति की जानकारी मुख्य सचिव को प्रस्तुत की। डा चौहान द्वारा संस्थान में उन्नत फसल किस्मों के परीक्षण, अनुसंधान प्रयोगों, दलहनी एवं तिलहनी फसलों के बीज उत्पादन, रबी एवं खरीफ फसलों पर चल रहे शोध कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया।
संस्थान के निदेशक डा हरफूल सिंह ने इस कृषि अनुसंधान संस्थान पर चल रही विभिन्न परियोजना की जानकारी भी दी। सब्जी फसलों पर शोध पर जिनमें बैंगन की बाजार आधारित विभिन्न उन्नत किस्मों, देसी किस्मों तथा सफेद बैंगन के मधुमेह में संभावित लाभों के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न फसलों की किस्मों पर किए जा रहे अनुसंधान कार्यों की जानकारी दी। कुलगुरु ने बताया कि संस्थान क्षेत्र के किसानों को उन्नत तकनीक, गुणवत्तापूर्ण बीज एवं वैज्ञानिक मार्गदर्शन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर कृषि सचिव मंजू राजपाल, कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल एवं उद्यानिकी आयुक्त शुभम चौधरी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित