श्रीनगर , दिसंबर 10 -- उत्तराखंड में श्रीनगर का राजकीय मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस डाक्टर देने के साथ ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी प्रदेश की जनता की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तैयार कर रहा है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बुधवार को बताया कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अब स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार करने की एक प्रमुख प्रयोगशाला के रूप में कार्य कर रहा है। मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ एमबीबीएस पीजी एमडी और एमएस और डीएनबी डिप्लोमा कोर्स पूरा कर लगभग 65 स्पेशलिस्ट डाक्टर मेडिकल कॉलेज ने तैयार किए हैं। जो प्रदेश के साथ ही अन्य प्रदेशों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में 52 सीटों पर पीजी और डीएनबी डिप्लोमा कोर्स संचालित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में वैसे तो 2014 में पीजी कोर्स एक विभाग एनाटॉमी में शुरू हो गया था लेकिन अन्य विभागों में वर्ष 2021 से 11 विभागों में उक्त पीजी कोर्स शुरू हुआ। जिसमें आज 52 डाक्टर एमबीबीएस पीजी एमडी और एमएस और डीएनबी डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं। जिसमें एमडी, एम एस के 24 तथा डीएनबी के 38 सीटें हैं। डॉ सयाना ने कहा कि वर्ष 2021 से 2023 तक 65 से अधिक डाक्टर अपना कोर्स पूरा कर स्पेशलिस्ट डॉक्टर बन चुके हैं।

प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशन में कॉलेज के सभी विभागों में सुविधाओं का विस्तार किया गया। बेहतर शैक्षणिक माहौल और चिकित्सा सुविधाओं के चलते एनएमसी निरीक्षण में कॉलेज मानकों पर खरा उतरा, जिसके बाद पीजी सीटों को स्वीकृति मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित