श्रीनगर , अक्टूबर 01 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस शहीद स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में श्रीनगर में राष्ट्रगान के सम्मान पर खड़े न होने पर 12 से अधिक दर्शकों को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया।
एक अधिकारी के अनुसार श्रीनगर में मंगलवार की शाम को फुटबॉल टूर्नामेंट में उपराज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जब एक बैंड ने राष्ट्रगान शुरू किया, तब कुछ लोग तथाकथित रूप से इसके सम्मान में खड़े नहीं हुए। इन लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया, हालांकि उनकी काउंसलिंग के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। अधिकारी ने बताया कि किसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है।
हिरासत में लिए गए लोगों ने बाद में दावा किया कि स्टेडियम के कुछ हिस्सों में कम आवाज़ के कारण भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान का अनादर करने का उनका कोई इरादा नहीं था।
केन्द्र शासित प्रदेश में 20वें जम्मू-कश्मीर पुलिस शहीद स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जम्मू और कश्मीर बैंक ने कश्मीर एवेंजर्स फुटबॉल क्लब को हराकर ट्रॉफी जीती।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित