श्रीनगर , दिसंबर 04 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ई़डब्ल्यू) ने भूमि धोखाधड़ी मामले में एक व्यवसायी और राजस्व विभाग के दो सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

ईओडब्ल्यू के सूत्रों के मुताबिक यह आरोपपत्र 2022 में दर्ज की गयी प्राथमिकी से संबंधित है, जो रणबीर दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 5(2) के तहत पंजीकृत की गई थी। उन्होंने बताया कि बुचपोरा निवासी व्यवसायी हबीबुल्ला भट, ब्रेन निशात के सेवानिवृत नायब तहसीलदार मोहम्मद रजब रेशी और उस समय के वटलाबघ लार के पटवारी सैयद खुर्शीद के खिलाफ श्रीनगर के भ्रष्टाचार विरोधी न्यायालय के विशेष न्यायाधीश के समक्ष यह आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित