श्रीनगर , दिसंबर 07 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को पारदर्शिता बढ़ाने, गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए जगहों के गलत इस्तेमाल को रोकने और स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के वास्ते यहां के मेडिकल दुकानों, केमिस्ट और फार्मेसियों का निरीक्षण किया।
पुलिस ने कहा कि यह निरीक्षण स्वास्थ्य संस्थानों में पारदर्शिता और जवाबदेही तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए चल रहे प्रयासों के तहत किए गये।
गौरतलब है कि पिछले महीने जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवातुल हिंद के अंतर-राज्यीय मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ था, जिसके बारे में माना जाता है कि इस संगठन का दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार धमाके के पीछे हाथ था। इस मॉड्यूल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए थे। जिन लोगों के पास से विस्फोट बरामद किये गये थे, उनमें चार डॉक्टर थे, जिनमें से तीन कश्मीर के थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित