श्रीनगर , नवंबर 22 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने हाल ही में सामने आए सफेद-पोश आतंकी मॉड्यूल में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में श्रीनगर के एक निवासी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को उस पर दिल्ली में लाल किला विस्फोट कांड में शामिल होने का शक है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान तुफैल नियाज़ के तौर पर हुई है। उसे पिछले महीने श्रीनगर के नौगाम इलाके में जांच के प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मुहम्मद (जेइएम) के पोस्टर मिलने पर हिरासत में लिया गया था। पोस्टर मामले की जांच से संगठित आतंकवादी गतिविधियों का पता चला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित