श्रीनगर , अक्टूबर 21 -- जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवारो श्रीनगर के व्यस्ततम व्यापारिक केंद्र लाल चौक और उसके आसपास के इलाकों में अचानक तलाश अभियान चलाया और राहगीरों तथा मोटरसाइकिल सवारों की कड़ी जांच की ।
सूत्रों के अनुसार पुलिस की विभिन्न टीमों ने एमए रोड, पोलोफुयो और घंटाघर समेत कई जगहों पर औचक निरीक्षण किया। हर आने-जाने वाले व्यक्ति, खासकर युवाओं और मोटरसाइकिल सवारों की तलाशी ली गई और वाहनों के कागजात की भी जांच की गयी।
उन्होंने बताया कि किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा अलर्ट के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई। लाल चौक में व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहीं, हालांकि अचानक शुरू हुए तलाशी अभियान के कारण कुछ समय के लिए यातायात जाम हो गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये ऑपरेशन जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करने तथा किसी भी दुर्भावनापूर्ण गतिविधि का समय पर पता लगाने के लिए नियमित सुरक्षा अभ्यास का हिस्सा हैं।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में दें ताकि शहर में शांति एवं व्यवस्था कायम रह सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित