श्रीनगर जनपद पौड़ी , नबम्बर 05 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में श्रीनगर में आज समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग तथा प्रोबेशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जन-जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पौड़ी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा, परित्यक्ता महिलाएँ तथा कमजोर वर्गों के लिए अनेक सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ चलायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य हर उस व्यक्ति तक सरकारी सहायता पहुँचाना है जो आर्थिक या सामाजिक रूप से पिछड़ा है। पात्र व्यक्तियों से योजनाओं के लिए आवेदन कर उनका लाभ उठाने की अपील की। साथ ही वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, छात्रवृत्ति योजनाओं, विधवा पेंशन, और राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की जानकारी भी दी।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने संवेदनशील वर्गों के पुनर्वास, नारी एवं बाल संरक्षण तथा सामाजिक समरसता से संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ना और उनके जीवन में आत्मनिर्भरता लाना है। साथ ही उन्होंने घरेलू हिंसा, बाल शोषण, बाल विवाह जैसे मुद्दों पर भी लोगों को जागरूक किया और बताया कि समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह इन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें और जरूरतमंदों की सहायता करें।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अधिकारियों से योजनाओं से जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के संवाद सत्र समाज में जागरूकता फैलाने के साथ ही लोगों को शासन की योजनाओं से सीधे जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित